नमस्ते दोस्तो, आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है एक नए आर्टिकल मे। YouTube Subscriber ko HIDE kaise kare. अपने Subscriber कैसे छिपाये । अच्छा दोस्तो ऐसा कई बार हुआ है की जब तक हमारे चैनल के SUBSCRIBER एक reach count तक नहीं पाहुच जाते, तब तक हम यही सोचते है की तब तक हम अपने subscribers को दिखये नहीं की कितने लोगो ने आप के चैनल को subscribe किया है। हम ऐसा सोचते है की यदि कम हमारे चैनल पर कोई visit करता है और हमरे चैनल के subscriber को कम देखता है तो वो हमारे चैनल को लाइक या subscribe नहीं करता और उसपेर दुबारा visit नहीं करता। तो आइये आज के आर्टिकल मे हम आप को बताते है की कैसे आप अपने YOUTUBE Channel के subscriber को कैसे hide कर सकते हो। Subscriber कैसे hide करे। तो फ़्रेंड्स , आइये कैसे करे वो जानते है। आप नीचे दिये हुए स्टेप्स को फॉलो कर लो - 1. सबसे पहले आप को www.youtube.com मे लॉगिन करना है , उसके बाद आप को Right Side Top Corner चैनल के इमेज पर क्लिक करना है, और उसमे से Your Channel पर क्लिक करना है । जैसे की नीचे दिये हुए image मे दिख रहा है।