निर्भया केस JUSTICE : क्या कोर्ट से कोई नया ऑर्डर आया क्या? निर्भया के आरोपी पूरी रात पूछते रहे पुलिस वालों से ।
नई दिल्ली : सात साल से लंबे इंतेजर के बाद आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल ही गया। निर्भया gang-rape और मर्डर के चारो अपराधियो मुकेश, अक्षय , विनय और पवन शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फासी पर लटका दिया गया। चारो अपराधी आखिरी वक्त तक अपनी फासी टलवाने की कोसिस करते रहे , लकीन उनकी फासी के 2 घंटे पहले भी हाइ कोर्ट ने उनकी दया याचिका रद्द कर दी थी। चारो अपराधी पूरी रात सो नहीं पाये और पुलिस वालों से सारी रात पूछते रहे की कोर्ट से कोई ऑर्डर आया क्या फासी रुकने का। मुझे मारना नहीं है , मुझे माफ कर दो, फासी से पहले विनय बुरी तरह गिगिड़ा रहा था। मुकेश और विनय ने खाना खाया लकीन वही पवन और अक्षय रात भर बेचैन रहे। फासी देने से पहले दोसीओ को नहाने और कपड़ा बदलने के लिए कहा गया तो अपराधी विनय ने कपड़े बदलने से इन्कार कर दिया। इसके अलवा वह रोने लगा और माफी मागने लगा। फासी से पहले उनकी आखिरी इच्छा पूछी गयी तो अपराधियो ने कोई जवाब नहीं दिया। ZEE News आज निर्भया दिवस मना रहा है। निर्भया के चारो अपराधी पूरी रात सो नहीं पाये, सभी अपराधियो का मेडिकल checkup किया गया । अपराधियो की फासी को सि