How you can type Hindi on your Desktop (Computer) - अपने कंप्यूटर पर आप हिंदी कैसे टाइप कर सकते है। आइये सीखते है हमारे ब्लॉग हिंदी की बाते में। दोस्तो । हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है यह बात हम सब जानते है लेकिन फिर भी इस पर निर्भरता कम होने की वजह से या फिर हमारी आलस्य के कारण ही कई बार समस्या तब आती है जब हमे कुछ हिंदी में टाइप करना होता है या किसी विषय पर लिखना होता है क्युकी English में टाइप करने में उतनी परेशानी नही उठानी पड़ती क्योकि फ़ोन में या मेसेजिंग में जिस कीबोर्ड का इस्तेमाल हम रोज करते है। और मज़े वाली बात यह कि कंप्यूटर के कीबोर्ड का भी लेआउट भी उसके जैसा ही होता है, लेकिन हिंदी में टाइप करने के लिए हमे उस Font के अनुसार कंप्यूटर में फिक्स किये गए वर्ड का ज्ञान नही होता है। लेकिन मार्किट में फिर भी कुछ Tools उपलब्ध है जिनकी मदद से आप बिना कुछ अधिक सीखने की मेहनत के आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है और अपने समय की बचत भी कर सकते है। सबसे ज्यादा जो टूल्स उपयोग में लिया जाता है, वो है Google Input Tools तीन तरह के वर्शन में उपलब्ध है google input tools Mobile (Android Ba